राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिला पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिला सीईओ जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के निर्मित पीएम आवासों में 30 मार्च तक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित करने, आवास प्लस सर्वे पूर्ण करने , नियद नेल्लानार योजनांतर्गत आवास निर्माण पूर्ण करने एवं आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायतों में चल रहे मनरेगा के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, पीएम आवास के तहत 90 दिवस की राशि भुगतान पूर्ण करने, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों एवं आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद सीईओ छिंदगढ़ पीके गुप्ता, जनपद सीईओ कोंटा नारद मांझी, जिला समन्वयक पीएम आवास, जिला समन्वयक एसबीएम, जिला शिकायत समन्वयक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।