अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार राजधानी रायपुर के बोरिया खुर्द स्थित नवरंग पब्लिक स्कूल को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है यह स्कूल प्रियंवदा लोक कल्याण संस्था द्वारा चलाया जाता है जो रायपुर में विगत 13 वर्षों से संचालित हो रहा है जो आज स्कूल के टीचर एवं प्रिंसिपल ने टिकरापारा थाना आकर अपने समिति की पूर्व अध्यक्षिका मंजू परिहार के खिलाफ केस दर्ज किया उनके द्वारा बताया जा रहा है की मंजू परिहार 13 वर्ष पहले स्कूल की अध्यक्ष थी तब उनके नाम से उनके जमीन पर प्रियंवदा लोक कल्याण समिति द्वारा स्कूल बनाया गया था जो अभी तक लोन मे चल रहा है अब जब उनको 2024 October से अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका था तो उनके द्वारा April 2025 से स्कूल मे तालाबंदी कर दिया गया। इसी को लेकर समिति के नए अध्यक्ष collectorate जा कर शिकायत की एवं वकील द्वारा 15 दिन के तालाबंदी का नोटिस भी लाया। जो आज एक सप्ताह पहले मंजू परिहार द्वारा ताला तोड़कर जबरदस्ती अंदर घुसकर कुछ लड़को को बैठाकर दबंगई कर रही है।