RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीद दिनेश मिरानिया को दी श्रद्धांजलि

घनश्याम यादव

रायपुर बस्तर के माटी समाचार मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की। 



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिनेश मिरानिया की निर्मम हत्या पूरे देश के लिए दुखद है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

शहीद दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता और अन्य मदद देने का भी ऐलान किया है। 

इस घटना ने पूरे राज्य में शोक की लहर पैदा कर दी है, जबकि देशभर में आतंकवाद के खिलाफ आवाजें एक बार फिर मुखर हो उठी हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

जिले के सभी पंचायतों में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस राज्य के प्रथम नक्सल सदस्य मुक्त पंचायत बड़ेसेट्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर ध्रुव सुकमा जिले में 70 अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र प्रारंभ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!