घनश्याम यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिनेश मिरानिया की निर्मम हत्या पूरे देश के लिए दुखद है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहीद दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता और अन्य मदद देने का भी ऐलान किया है।
इस घटना ने पूरे राज्य में शोक की लहर पैदा कर दी है, जबकि देशभर में आतंकवाद के खिलाफ आवाजें एक बार फिर मुखर हो उठी हैं।