सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनाबाल मे शनिवार को बाजार आये बुजुर्ग व्यक्ति 5 दिनों से गायब हुये बुजुर्ग की लाश महुआ पेड पर लटकती हुई मिली है। आवला प्लाट के बागीचे मे पेड की डाल पर गम्छे से फंदा लगाकर लटकता हुआ एक शव ग्रामीणो ने देखा पेड से लटकती शव को देखने के लिये आवला प्लांट मे काफी लोग इकट्ठा हो गये जहां ग्रामीणों ने पेड से लटकती शव को गांव के ही 60 वर्षीय मोती राम नेताम ग्राम कडाम निवासी के रुप मे पहचान लिया वही घटना स्थल पर मृतक मोतीराम के परिजन भी पहुंच घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी ।
पुलिस ने पेड से लटकती शव को उतरवाकर पंचनामा कर पीएम के लिये भेज दिया वही परिजनो ने बताया की शनिवार की शांम सोनाबाल बाजार आया हुआ था और उसी दिन से लापता था और गुरुवार शाम सोनाबाल ग्राम के आवला प्लांट बागीचे मे शव मिला।
वही इस संन्दर्भ मे पुलिस ने बताया की शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा ।