घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 06 नवम्बर 2023- श्री ताजुद्दीन आसिफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर/ अध्यक्ष, तालुका विधिः सेवा समिति बीजापुर जिला बीजापुर द्वारा खण्डपीठ सदस्य श्री रामदास कश्यप अधिवक्ता एवं श्री सैफ अली खान अधिवक्ता की उपस्थिति में उप जेल बीजापुर, जिला -बीजापुर में विचाराधीन बंदियों से संबंधित प्रकरण का राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में शमन / प्ली बारगेनिंग / स्वीकारोक्ति के आधार पर निराकरण किया गया।
ताजुद्दीन आसिफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर द्वारा उप जेल बीजापुर, में विचाराधीन बंदियों को उनके प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए, विचाराधीन बंदियों को विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया तथा उन्हें सुप्रीम कोर्ट के प्रावधान के तहत् विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क पैरवी करने हेतु वकील की सुविधा के बारे में बताया गया।
विचाराधीन बंदियों को प्रकरण के प्रत्येक पेशी तिथि को न्यायालय में उपस्थित किये जाने अथवा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचाराधीन बंदियों का न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु जेल अधीक्षक उप जेल बीजापुर को निर्देशित किया गया तथा विचाराधीन बंदियों के समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विचाराधीन बंदियों द्वारा पूछे गये प्रश्नो का जवाब देते हुये उन्हे आपराधिक कृत्यो से दूरी बनाते हुए भविष्य में समाज में सामान्य जीवन जीने हेतु मार्ग-दर्शन दिया गया।
“राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत” एवं विधिक साक्षरता शिविर में बालमिकी ध्रुव (जेल अधीक्षक, उप जेल बीजापुर) एवं जेल के कर्मचारीगण तथा व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी पीताम्बर सिंह मण्डावी (प्रस्तुतकार), श्री सुरजीत कोरम (सहायक ग्रेड-3, श्री सुनील कुमार मौर्य (वाहन चालक), श्री विरेन्द्र भास्कर (नृत्य) एवं श्री डोमेन्द्र कुमार साहू (कोर्ट मोहर्रिर) उपस्थित रहें हैं।
उप जेल बीजापुर, जिला- बीजापुर में “राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत” का एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram