बीजापुर बस्तर के माटी समाचार/जिला मुख्यालय से कोत्तापाल से बोरजे की ओर जाने वाली सीसी सड़क के किनारे बीजापुर जिला मुख्यालय में पदस्थ एनआरएचएम के माध्यम से लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ तारुड़ अरविंद नामक युवक की लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है युवक की लाश के साथ उसकी मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 18 बी 5739 सड़क पर पड़ी मिली इसकी पड़ताल करने हमने थाना प्रभारी से फोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि व्यक्ति का शव हमें प्राप्त हुआ उसकी पोस्टमार्टम कराई जाएगी
लेकिन उसका नाम तारुड़ अरविंद जो भोपालपटनम का निवासी बताया गया इसकी हत्या हुई या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम करने पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामटेके से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तारुड़ अरविंद जिला चिकित्सालय में एनआरएचएम के माध्यम से लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ था लेकिन वह जिला मुख्यालय से कोत्तापाल सड़क पर क्यों गया यह समझ से परे है लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं।