सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार/जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 02.12.2023 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेश सिंह (रा.पु.से.) के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अन्तराज्यीय धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के उड़ीसा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार संघन चेकिंग के दौरान पाया गया कि उड़ीसा राज्य से ट्रक कमांक CG-17 H-4575 में 450 बोरी, CG -17 G-0130 में 450 बोरी, CG-17 H-1587 में 400 बोरी कुल 1300 बोरी लेकर आ रहे थे पुछताछ करने पर वैध कागजात पेश नहीं कर पाये जिसे 102 सीआरपीसी के तहत जप्ती कार्यवाही की गई है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कृषि उपजमंडी कोण्डागांव को सौपी जायेगी।

अनंतपुर थाना पुलिस ने अन्तराज्यीय धान परिवहन करते 03 ट्रको पर की कार्यवाही ,1300 बोरी धान, कुल वजन 58.5 टन की गई जप्ती
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram