घनश्याम यादव
नरसिंह नाथ (बरगढ़) /बस्तर के माटी समाचार
23.06.2024 दिन रविवार समय सुबह 11:00 बजे से स्थान नरसिंह नाथ मंदिर पाइकमाल बड़गढ़ उड़ीसा में समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रांतिय पदाधिकारियो की बैठक सुनिश्चित की गई तथा निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में एक मगधा एक नियम तथा नियमावली बनाने पर चर्चा तथा समाज संचालन हेतु आय के स्रोत पर चर्चा की गई । आज के सम्मेलन में समस्त जिलों में जिला गठन पर चर्चा की गई छत्तीसगढ़ में समस्त मगधा बंधुवों को संगठित करने पर चर्चा के साथ साथ प्रत्येक जिलों में समाज की जनगणना करवाने पर विस्तृत चर्चा की गई । आपको बता दें कि मगधा यादव समाज को और मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तर पर नारी एवं युवाओं का गठन हेतु चर्चा की गई।इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लगभग 500 यादव एकत्रित हुए थे।

छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज का एक नियमावली पर लगी मुहर,सभी जिला अध्यक्षों से मांगा सुझाव
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram