सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 04 जुलाई 2024/ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन केशकाल विकासखंड के ग्राम धनोरा में शनिवार 13 जुलाई को और माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम अमरावती में शुक्रवार 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सभी जिला स्तरीय आधिकारियों को इन जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।