RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पखांजूर में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न*

*विधायक विक्रम उसेंडी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत कर बच्चों के साथ न्यौता भोज किया*

*सरस्वती साइकिल योजना के तहत् छात्राओं को साइकिल वितरण*

*जर्जर स्कूल भवनों का होगा जीर्णोद्धार,एकल शिक्षकीय शाला में  शिक्षकों की कमी होगी दूर – विक्रम उसेंडी*

*

*पहले वामपंथी उग्रवादी गतिविधियों के चलते क्षेत्र का नाम चर्चा में होता था अब क्षेत्र के बच्चे टॉप टेन में बना रहे अपना स्थान-विक्रम उसेंडी*

पखांजूर बस्तर के माटी समाचार- विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अंतागढ़ के विधायक विक्रम उसेंडी ने सरस्वती माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं तिलक लगाकर निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया एवं मिठाई खिलाकर उन्हें नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यालय में एक वृक्ष मां के नाम योजना के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर में वृक्षारोपण किया गया एवं छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।प्रतिवेदन वाचन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी केजूराम सिन्हा ने सभी अतिथियों की उपस्थिति हेतु अभिनंदन किया।जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने इस पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के द्वितीय स्थान संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए पालकों से कहा कि आपका बच्चा पूरे महीने में विद्यालय में कितने दिन उपस्थित रहा एवं उसका विषयवार परफार्मेंस कैसा है और विद्यालय समय के पश्चात कुछ समय घर में पढ़ने हेतु प्रेरित करने का आह्वान पालकों से किया एवं विद्यार्थियों से नियमित रूप से विद्यालय में अपनी उपस्थिति बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा ने गरीब और निर्धन बच्चों के लिए एवं शिक्षा के जन सहयोग से पखांजूर में नीट,जेईई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराने की बात कही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों,पालकों, ग्रामीणों शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी ने कहा कि शिक्षा नीति के अनुसार कोई भी बच्चा शाला त्यागी ना रहे यह शिक्षकों के साथ-साथ पालको एवं जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।जनप्रतिनिधियों की मांग पर जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत एवं एकल  शिक्षकीय शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर हेतु आश्वस्त किया। इस संबंध में उन्होंने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जर्जर स्कूल भावना की मरम्मत हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पहले यह क्षेत्र वामपंथी,उग्रवाद जैसे गतिविधियों  के चलते क्षेत्र का नाम प्रदेश में लिया जाता था अब यह क्षेत्र शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के अनेक विद्यालय के शिक्षकों मे गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वास  व्यक्त करते हुए कहा कि तरह से क्षेत्र के बच्चे 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन में अपना स्थान बना रहे है आने वाले परीक्षा सत्र 2025 में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम से कोयलीबेड़ा विकासखंड पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान में आने में सफल होगा।2003 से 2018 तक प्रत्येक 3 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की परिधि में अनेक विद्यालय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय खोले गए और अब उनमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कड़े परिश्रम से उत्तम परीक्षा परिणाम दृष्टिगोचर होने लगे हैं। कार्यक्रम को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष किशोर मंडल ने भी संबोधित किया।इस दौरान कुलदीप सिंह ठाकुर तहसीलदार पखांजूर,वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम,सहायक संचालक प्रकाश सेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के समस्त जनपद सदस्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल,दीपंकर दत्ता,रतन राय,पार्षद नारायण साहा एवं संगठन के बबलू सरकार,स्वपन तरफदार,शंकर सरकार,निमाई विश्वास,डा.सुहाष राय,देव बैरागी, अनुकूल मंडल, तुषार सादात,बबला मैत्री,शर्त चक्रवर्ती,सुजीत साहा, किशोर हालदार,सहित सभी स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य, सभी संकुल समन्वयक, शिक्षक संगठन के संतोष जायसवाल ,भोला प्रसाद ठाकुर,प्रकाश चौधरी, कृष्णेन्दु आइच,परिमल रॉय ,लालमन पटेल,अशोक मृधा,बलविंदर कौर सहित समस्त संकुल समन्वयक व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीर कुमार बाला एवं कृष्णपाल राणा ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!