सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– रविवार 7 जुलाई को न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले कोंडागाँव के बंधा तालाब गार्डन के सामने न्यायिक कर्मचारियों ने प्रार्थना सभा के रूप में प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी उक्त प्रार्थना सभा के उपरांत अन्य प्रान्त व जिलों के कर्मचारियों ने भी अपनी नजर आए उक्त कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी ने जानकारी देते कहा कि पूरे भारत का न्यायिक कर्मचारी कार्य के बोझ तले दबा हुआ है, न्यायिक कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुरूप वेतनमान कुछ गिने चुने राज्यो को छोड़कर पूरे भारत वर्ष में प्राप्त नही हो रहा है, सक्षम अधिकारी एवं राज्य शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराने एवं अपनी मांगो की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के न्यायिक कर्मचारियों द्वारा 7 जुलाई को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है जिसके समर्थन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ ने उन्हे समर्थन प्रदान करते हुये छ.ग. के सभी जिलो में प्रार्थना सभा का आयोजन किया है।उत्तर प्रदेश राज्य की तरह ही छ.ग. राज्य का तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनेक समस्याओं, जैसे शेट्टी कमीशन की अनुशंसाओं का पूर्ण रूपेण लागू नही होना, अनुशंसाओं के अनुरूप न्यायिक कर्मचारियों को उच्चतर् वेतनमान प्रदान ना करना आदि से ग्रसित है। जिनका शीघ्र निराकरण आवश्यक है। जानकारी देते पदाधिकारियों ने कहा ही चूंकि छ.ग. राज्य में हमारे न्यायिक परिवार में सभी धर्मो के कर्मचारी समाहित है, इसलिए हम सभी अपने अपने धर्मो के अनुसार अपने इष्टदेव से प्रार्थना करते है कि उत्तर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों एवं उनके साथ भारत वर्ष के सभी द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो।