सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार जिला कराटे संघ कोंडागांव (मान्यता छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन), एवं छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय बैल्ट टेस्ट व प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में विगत 29 व 30 जून को आयोजित किया गया था। जिसमें कोंडागांव जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिला कराते संघ कोंडागांव के सचिव एवम् प्रशिक्षक राकेश कुमार कांगे ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरांत तथा बैल्ट टेस्ट में सभी पास खिलाड़ियों को आज कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सुश्री लता उसेंडी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार, खेल व युवा कल्याण विभाग भी उपस्थित थी ।
उक्त बैल्ट टेस्ट तथा कराटे सेमिनार में ट्रेडीशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराटे-डो फेडरेशन इंडिया (मान्यता – कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन) के मुख्य प्रशिक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
बैल्ट टेस्ट में ग्रेड प्राप्त करने सभी कराटे खिलाड़ियों को जिला कराटे संघ के मुख्य प्रशिक्षक, सचिव राकेश कुमार कांगे, रुद्र प्रताप, रदिना नेताम तथा सीएसकेए संस्था के संरक्षक राणा घोष, प्रशिक्षक विजेंद्र नाथ ठाकुर, लक्ष्मीनारायण कश्यप, भाग्य कुमार, ज्वाला सिंह ठाकुर, निकेत भगत, अनीश वेको हर्षवर्धन झाड़ी आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।