RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आकांक्षी विकासखंड कोंटा के ग्राम पंचायत पोलमपल्ली में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन -02 अगस्त को ग्राम पंचायत चिंतागुफा शिविर प्रस्तावित

राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 18 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवम् कलेक्टर हरिस.एस के मार्गदर्शन में मंगलवार को आकांक्षी विकासखंड कोंटा के ग्राम पंचायत पोलमपल्ली में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित प्राप्त 129 आवेदनों में से 44 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। शेष 85 आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र किया जाएगा। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन शिविर लगाकर ग्रामीणजनों को उनकी समस्याओं का आसानी से समाधान करने के साथ ही शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा  है। इसके साथ ही ग्रामीणजनों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी क्रम में 02 अगस्त 2024 को आकांक्षी विकासखंड कोंटा के ग्राम पंचायत चिंतागुफा एवम् 04 अगस्त 2024 को विकासखंड सुकमा के ग्राम पंचायत गादीरास में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित प्रस्तावित है।
इस अवसर पर धनीराम बारसे एवम् स्थानीय जनप्रतिनिधि एसडीएम शबाब खान, तहसीलदार योपेंद्र पात्रे, सीईओ जनपद कोंटा नारद कुमार मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!