घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार – उसुर क्षेत्र के आश्रमों में वर्षों से अंगद की पैर की तरह जमे अधीक्षक आश्रम शालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं जब आश्रम शालाओं की अव्यवस्था को लेकर मंडल संयोजक जो अभी अभी यानि 2024 में प्रभार लिया है अपनी सक्रियता दिखाते हुए अधीक्षकों को फटकारते हुए कार्यवाही करने की बात कहकर शो काज नोटिस जारी कर दिया, मंडल संयोजक ने कहा कि आश्रमों की व्यवस्था सुधारो नही तो होगी कार्यवाही होगी ।

कई सालों से अंगद की पैर की तरह जमकर बैठे आश्रम अधीक्षकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया जिसके चलते सालों से अव्यवस्था फैला कर बैठे आश्रम अधिक्षक मंडल संयोजक के खिलाफ लामबंद हो गए और तत्कालीन मंडल संयोजक पर अधीक्षकों द्वारा तैयार की गई शिकायत पत्र को मीडिया में प्रचारित कर मंडल संयोजक राम प्रसाद सारके को हटाने एक सोची समझी रणनीति बनाई गई ।

ताकि मंडल संयोजक को हटाकर कोई दूसरा चेहरा हो या वही पुराना जो वर्षों से अधीक्षकों से सांठ-गांठ कर अव्यवस्थाओं पर रोटी सेंकने का काम किया ऐसे मंडल संयोजक को वापस लाना चाहते हैं।
ताकि अव्यवस्थाओं पर कोई कुछ न कहें और आश्रम अधीक्षक अपनी मनमानी फिर से करते रहें।

राम प्रसाद सारके जब से मंडल संयोजक का प्रभार लिया तब से अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया और 12 जुलाई से 25 जुलाई तक लगातार आश्रमों का दौरा कर निरीक्षण किया और लापरवाह अधीक्षकों पर नकेल कसने लगे जिससे बौखलाकर अधीक्षकों द्वारा रिश्वत का भी आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है।