RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से परेशान नव विवाहिता की हुई थी मृत्यु,आरोपी पति एवं भाभी को किया गिरफ्तार

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार -02/08/24 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.07.24 को सूचक हेमचंद बघेल पिता जैतुराम बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी मोहलई थाना कोण्डागांव ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई विमल बघेल पिता जैतुराम बघेल की पत्नी मनीषा बघेल दिनांक 31.07.24 के रात्रि 01:30 बजे घर से पेट दर्द दे रहा है, कह कर निकली थी, जो कि घर वापस नही आई जिसके संबंध में आस पास लगातार पता किए जो कि पता नही चला, फिर सुबह लगभग 04:30 बजे के आसपास मनीषा बघेल का शव घर के पिछे स्थित तालाब में तैरता हुआ दिखा, कि सूचना पर थाना कोण्डगांव में मर्ग क्रमांक 129/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. का कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया। पूछताछ पर बताया गया कि मनीषा बघेल का विवाह 03 माह पूर्व ही हुआ है।

मृतका नवविवाहिता होने से इस संबंध में जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे. (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मर्ग की जांच कि गई। जांच के दौरान मृतिका मनीषा बघेल के परिजनो ने बताया कि विवाह के कुछ दिन पंश्चात ही मनीषा के ससुराल में उसके पति विमल बघेल एवं भाभी ललीता बघेल के द्वारा मृतिका को लगातार खाना बनाने नही आना, साड़ी कपड़ा पहनना नहीं आना, दहेज में सामान कम लेकर एवं खराब सामान लेकर आने की बातो को लेकर शारीरिक एवं मानसीक रूप से प्रताड़ीत किया जाने लगा, जिससे मनीषा लगातार परेशान रहने लगी, जिस संबंध में परिजनो को बताने पर पारिवारिक मिटिंग भी लिया गया, परंतु उनके व्यवहार में कोई भी परिवर्तन नही आया, जिसके कारण मृतिका की मृत्यु हुई है।

मृतिका मनिषा बघेल के पति विमल बघेल एवं भाभी ललीता बघेल के द्वारा मनीषा बघेल को लगातार प्रताड़ित करना पाए जाने से मर्ग जांच पर से थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 224/24 धारा 80, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया एवं विवेचना के दौरान मृतिका मनिषा बघेल के पति विमल बघेल एवं भाभी ललीता बघेल को विधिवल गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

सम्पूर्ण विवेचना में निरी. सौरभ उपाध्याय, उनि. गुलाब टण्डन, स.उ.नि. अनिता मेश्राम, आर. 757 बुधसन कुलदीप, म.आर. 3011 प्रेमबती नेताम एवं थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम :-

1. विमल बघेल पिता जैतुराम बघेल उम्र 30 वर्ष सा. मोहलई थाना कोण्डागांव

2. ललिता बघेल पति हेमचंद बघेल उम्र 32 वर्ष सा. मोहलई थाना कोण्डागांव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!