सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – कोंडागांव युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने कलेक्टर कोंडागांव कुणाल दुदावत से मुलाक़ात कर कोंडागांव मसोरा टोल मे सीजी 27 परमिट एवं कोंडागांव जिले क़े मूल निवासरत सभी वाहनों को छूट दिए जाने का मांग किया । श्री नाग ने बताया की अन्य जिलों मे स्थानीय जिले वासियों को स्थानीय वाहन परमिट या स्थानीय परिचय पत्र देखकर टोल मे छूट दी जाती है परन्तु कोंडागांव मसोरा टोल मे इस प्रकार कि सुविधा नहीं है जिससे हमारे कोंडागांव जिले वासियों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है कोंडागांव जिला मुख्यालय होने कि वजह से सभी शासकीय कार्यों से लेकर चिकित्सा संबंधी कार्य बैंकिंग कार्य सहित व्यक्तिगत कार्य हेतु कोंडागांव आये दिन आना होता है और कोंडागांव नजदीक होने कि वजह से कभी कभी दो तीन दफे भी आना हो जाता है परन्तु टोल कि मार से भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। यह कोंडागांव जिले मे निवासरत सभी की पीड़ा है क्योंकि कोंडागांव जिले का 50 प्रतिशत हिस्सा टोल नाका क़े उस पार तो 50 प्रतिशत हिस्सा टोल नाका क़े इस पार निवासरत है। हमारे जिलेवासियों को हर सुख दुःख मे यहाँ से वहाँ एक गांव से दूसरे गांव आना जाना लगा रहता है ऐसी स्थिति मे इस बढ़ती मंहगाई मे टोल का बोझ और अतिरिक्त उठाना पड़ता है जबकि अन्य टोल नाकाओं मे स्थानीय जिलेवासियों हेतु छूट रहती है इसी तर्ज पर हमारे कोंडागांव जिले वासियों को भी छूट प्रदान करते हैँ तो जिले वासियों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही यह भी कहा की यह एक जनहितैषी मुद्दा है जनहित मे कदम बढ़ाते टोल मे स्थानीय वाहनों को छूट नहीं देने पर निकटम भविष्य मे युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कलेक्टर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपने क़े दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दुष्यन्त राणा,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष केशकाल निलेश नेगी, त्रिभुवन सोरी, जीतू नाग, सतीश नरेटी क़े साथ कांग्रेस जन युवा कॉंग्रेसी उपस्थित रहे।