घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के भैरमगढ़ विकास खंड के बेदरे कन्या आवासीय विद्यालय में अधिक्षिका की लापरवाही से दूसरी कक्षा की छात्रा एक सप्ताह से बीमारी के चलते आज़ परिजनों के द्वारा घर ले जाते समय अकाल मृत्यु के गाल में समा गई।
सुत्रो के अनुसार कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर अधीक्षिका आश्रम छोड़कर कुटरु अपने निवास पर आराम से सोती है केवल चपरासियों के भरोसे कन्या आवासीय विद्यालय बेदरे संचालित हो रहा है। अधिक्षिका जब से आश्रम में पदस्थ हैं तब से लेकर आज तक आश्रम में नहीं सोती।
इस संबंध में मंडल संयोजक भैरमगढ़ शिव समरथ से मोबाइल फोन पर संपर्क कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी बेदरे जा रहा हूं वहां पहुंच कर पूरी जानकारी दे पाऊंगा।
अधीक्षिका की लापरवाही से 2 री कक्षा की छात्रा बुखार से पीड़ित घर ले जाते हुए दम तोड़ा
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram