सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार जिला अस्पताल कोण्डागांव में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही सामने आई है। रोजगारीपारा निवासी तुलसी राम ध्रुव की सुपुत्री ऊषा ध्रुव की अकाल मृत्यु अस्पताल स्टाफ की कथित लापरवाही के कारण हो गई।
परिवार के अनुसार, ऊषा ध्रुव को बीती रात सीने में दर्द होने पर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था। आपातकालीन कक्ष में डॉ. सोनाली मित्रा के देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। आरोप है कि, ड्यूटी पर तैनात नर्सों का व्यवहार मरीजों के साथ अच्छा नहीं था और डॉक्टरों की टीम ने भी मरीज का ठीक से निरीक्षण नहीं किया।
परिवार ने बताया कि डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की बात कही थी, जिसके लिए उन्होंने काफी मशक्कत कर ब्लड की व्यवस्था की। लेकिन, डॉक्टरों ने समय पर ब्लड नहीं चढ़ाया। बार-बार विनती करने के बाद भी स्टाफ ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही के कारण ऊषा ध्रुव की मौत हो गई।
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।