राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार
नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत,बताया जा रहा मृतिका का नाम कवासी सुकी सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था आईईडी,घटना सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील गांव डब्बमारका की है। 27 वर्षीय मृतिका डब्बामरका निवासी है।