राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 02 अप्रैल 2025/कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के मार्गदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सुकमा में 26 मार्च से 10 दिवसीय सब्जी नर्सरी एवं खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुल 17 प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को 02 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ शासन उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वनिकी विभाग कार्यालय पावारास सुकमा में विजिट करवाया गया। विजिट के दौरान सहायक संचालक उद्यान हितेश नाग एवं उद्यान अधीक्षक कमल गावड़े द्वारा सब्जी नर्सरी एवं खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही फसल चक्र के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पाल सिंह राजपूत डीएसटी प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य आरसेटी सुकमा से एन मधुसूदन और विरेन्द्र सिंह ठाकुर का कार्यक्रम में अहम योगदान रहा। विजिट के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों ने उद्यान में खेती से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त की जिसके माध्यम से वे प्रशिक्षण के पश्चात् नई तकनीक से खेती कर अपने आय में बढ़ोतरी कर सकेंगे।