राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 02 अप्रैल 2025/त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर के नव निर्वाचित सरपंचों का दिनांक 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक अभिमुखीकरण परिचयात्मक विषय पर प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केंद्र सुकमा में संम्पन्न हुआ जिसमे यूनिसेफ के वॉश कार्यक्रम जिला समन्वयक केशरी साहू द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में चल रहे वॉश कार्यक्रम के तहत जल, स्वच्छता और साफ सफाई (वॉश) और पर्यावरणीय जलवायु परिवर्तन स्थिरता विषय पर विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण के दौरान वॉश के प्रमुख घटकों के बारे में बताते हुए सुरक्षित पेयजल के महत्व, दूषित जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों, शौचालय उपयोग के महत्व, हाथ धुलाई के महत्व, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और लाइफ(पर्यावरण के लिए जीवन शैली) समुदायों के बारे में शिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण योजनाओँ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नए व्यक्तिगत शौचालयों, क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत, व्यक्तिगत और सामुदायिक सोख्ता गड्ढा और NADEP खाद इकाइयों के लिए जानकारी देते हुए सरपंचो को अपने-अपने पंचायतो को प्लास्टिक मुक्त बनाने, खुले में शौच मुक्त बनाने, गंदगी मुक्त बनाने, शुद्ध पेय जल प्रदाय करने और हरित पंचायत बनाने, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बालक-बालिका हेतु शौचालय बनाने प्रेरित किया गया।