सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 18 अगस्त, 24 को 29वीं वाहिनी, आई.टी.बी.पी.कोंडागांव (छ.ग.) और डी.आर.जी. की टीम द्वारा अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा एक्सिस में 29 बटालियन पूर्ण डिमाइनिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। लगभग 40 कर्मियों की पार्टी उक्त उद्देश्य के लिए इंस्पेक्टर/जीडी राजकिशोर के नेतृत्व में धनोरा से रैनार एक्सिस तक आर.एस.ओ. एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन में लगी हुई थी। पिकेटिंग प्वाइंट की तलाशी लेने के दौरान, सिपाही/जीडी राम कैलाश को मुरुम खदान के पास (सीओबी धनोरा से लगभग 1200 मीटर दूर) एक मैकेनिज्म से जुड़ी दो आई.ई.डी. (प्रत्येक 2 किग्रा) मिलीं। आई.ई.डी. को सड़क के बाईं ओर 20 मीटर दूर रखा गया था। आई.ई.डी. की खोज के बाद आईटीबीपी की बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से आई.ई.डी.को डिफ्यूज किया गया। महेंद्र प्रताप, सेनानी के मार्गदर्शन में एंव द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली व उप सेनानी ऑप्स सुशील कुकरेती के ऑप्स एरिया में उपस्थिति से उक्त सफलता हासिल हुई और नक्सलियों के मंसूबों नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों के विरूद्ध होने वाली बड़ी घटना को बचा लिया यह आई.टी.बी.पी. टीम की बड़ी सफलता मानी जा रही है ।