सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार गोवर्धन सेवा समिति सर्व यादव समाज कोंडागांव की बैठक आज राधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुई वही इस बैठक में सभी क्षेत्र के अध्यक्ष सचिव व सामाजिक जनों के मध्य समाजिक नियमावली के अनुसार प्रति तीन वर्ष में चुनाव करवाने नियम के आधार पर चुनाव किया गया जिसमें ब्लाक के वर्तमान कार्यकारणी को भंग कर नए कार्यकारणी का गठन किया गया इस बैठक में सर्व सम्मति से कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष के रूप में सुकदेव यादव संरक्षक हेमंत यादव सलाहकार घेनु यादव उपाध्यक्ष गणेश यादव संता यादव शिवलाल यादव व सचिव कुरशो यादव अनिल यादव कोषाध्यक्ष रायसिंह यादव एवं ब्लाक मीडिया प्रभारी के रूप में फागु यादव सदस्य योगेश,रामचंद्र, जयराम, चेतन,सगराम, दिलीप यादव को सर्व सम्मति से मनोनीत किया।
साथ ही महिला प्रकोष्ठ से ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सांवली यादव सलाहकार श्रीमती तिहारिन यादव उपाध्यक्ष कविता यादव कोषाध्यक्ष गायत्री यादव को मनोनीत किया गया।
तथा युवा प्रकोष्ठ से ब्लाक अध्यक्ष डमरू धर यादव उपाध्यक्ष बालसिंह यादव सलाहकार उमेश यादव सचिव रामचंद्र यादव को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है ।
इस बैठक में चुनाव के साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा किया गया साथ ही ब्लाक के गठन के पश्चात सभी क्षेत्रों का भी सभी प्रकोष्ठों का गठन करने का निर्णय लिया गया है इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरूष मौजूद रहे ।