क
रिपोर्टर राजीव लोचन
गरियाबंद बस्तर के माटी अपने पत्नी का चरित्र पर पहले से शक कर रहे ग्राम अडगड़ी , थाना मैनपुर के घुरूराम नेताम जिनका उम्र 38 बर्ष है ,
वो अपने पत्नी मृतिका अमिताबाई नेताम जिनका उम्र 37 वर्ष है , उनको एक पराया मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति मै देखने के बाद , गुस्से में आकर डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी हैं ।
_घटना विगत 12.9.2024 के बताया जा रहा है , जब गांव में नूआखाई का त्यौहार मनाया जा रहा था , आरोपी घूरुराम नेताम त्योहार मना के जब शाम घर वापस लौटा , उसी समय वह अपने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद गुस्से में आकर डंडे से पिक पीकर उसकी हत्या कर डाला ।

13 .09. 2024 दोपहर 3 बजे पुलिस को सूचना मिलने के बाद ,शब को बरामद किया गया और आज पोस्टमार्टम करने के पश्चात शब को परिजनों को सोपा गया ।
_पुलिस के द्वारा शक्ति से पुछताज करने पर , आरोपी घुरुराम अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस्तमाल हुआ डंडा को भी पुलिस के द्वारा बरामत कर लिया गया ।
_हेड कांस्टेबल हेमंत यादव ,ASI हिमाचल सिंह ध्रुव , आरक्षक रेखाराम नेताम , आरक्षक राहुल तिवारी , इन लोगों के सहायता से पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या को सुलझा लिया और आरोपी को जेल दाखिला करने मै इन लोगों की अहम योगदान रहा ।