सत्यानंद यादव
कोंडागांव (फरसगांव) बस्तर के माटी समाचार प्रार्थिया रजाय बाई नाग पति दलसिंह नाग उम्र 25 वर्ष निवासी मोदे बेड़मा कोलियापारा ने दिनांक 13/09/2024 के रात्रि 20/00 बजे थाना उरन्दाबेड़ा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 13/09/2024 को इनके ससुर लछमाराम नाग ने अपने एकलौते बेटे को खेत में काम करने नहीं जाते हो कहकर डांट फटकार कर रहे थे एवं बोल रहे थे कि घर के खेत में निंदाई हेतु 03 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा कहकर गाली गलौच दे रहे थे तभी आरोपी के पुत्र दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये इस दौरान दोनों में हाथापाई हुआ तभी अचानक आरोपी पास में रखे छूरी से अपने पुत्र दलसिंह के पेट में नुकीला धारदार छुरी से वार कर दिया जिससे दलसिंह के पेट से अत्याधिक मात्रा में खून निकलने लगा एवं अपने पेट को एक हाथ में दबाकर आंगन में निकले एवं लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गये एवं कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी। कि रिपोर्ट पर थाना उरन्दाबेड़ा में तत्काल अपराध कमांक 08/24 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, व अनिल विष्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के हमराह टीम गठन कर मामले के आरोपी लछमा राम नाग पिता स्व. मडड़ा राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोदे बेड़मा की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 14/09/2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया। संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना उरन्दाबेड़ा से निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर प्र०आर0282 निर्मल मण्डावी, प्र0आर0868 आसमन पोटाई आर0675 दषरू राम नेताम एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कलयुगी पिता ने की पुत्र की छुरी से हत्या आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision