RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी क़े खिलाफ टिप्पणी करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिँह बिट्टू व महाराष्ट्र क़े विधायक का कांग्रेस ने किया पुतला दहन

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े द्वारा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिँह बिट्टू व महाराष्ट्र क़े विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन किया गया। बता दें की नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार राहुल गाँधी क़े खिलाफ गलत टिप्पणी करते हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिँह बिट्टू ने राहुल गाँधी को आतंकी कहा था वहीं महाराष्ट्र क़े शिंदे गुट क़े विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गाँधी क़े जीभ काटने वाले को 11लाख रुपए इनाम देने की घोषणा किया था जिसक़े विरोध मे कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश मे कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे दोनों का पुतला पुतला दहन किया गया,जिलाध्यक्ष झूमुक दिवान ने कहा लोकतंत्र मे विपक्ष की भूमिका को खत्म करना चाहती है भाजपा और उनके सहयोगी राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी क़े वरिष्ठम नेता क़े साथ साथ देश क़े विपक्ष क़े नेता हैं उनके खिलाफ इस तरिके की बयान बाजी निंदनीय है कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है भाजपा क़े राज मे विपक्ष को दबाने क़े उद्देश्य से यह सब किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी अभी तो सिर्फ पुतला दहन हुआ है आगे और भी प्रदर्शन किया जायेगा।पुतला दहन कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री कैलास पोयाम प्रदेश सचिव सकुर खान जिला महामंत्री रितेश पटेल शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन कपिल चोपड़ा महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन वेदवती पोयाम तबस्सुम बानो मंगलु नेताम भंवर कौशल नंदू दीवान नरेन्द्र देवांगन उमेश साहू प्रीति भदौरिया रंजीता अग्रवाल रंजना साहू उपसरपंच बनियागांव सहदेव पोयाम सर्वेश सेठिया शंकर मल्लिक गीतेश बघेल ईशान ठाकुर क़े साथ भारी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!