सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार 26 सितम्बर 2024/कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. सिंग के मार्गदर्शन में विकासखंड कोण्डागांव में आयुष्मान पखवाड़ा प्रचार-प्रसार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पखवाड़ा अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नही बना हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर घर घर जाकर एवं गावों में शिविर आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर हेल्थ कैप, आयुष्मान सभा, जागरूकता रैली आदि आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत प्राथमिकता एवं अन्त्योदय राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख तक तथा सामान्य परिवारों को 50 हजार तक की उपचार की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। अब तक कोण्डागांव जिले में लगभग 89 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष बचे हुए लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनावाये हैं वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत के सचिवों से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान पखवाड़ा प्रचार-प्रसार जागरूकता रथ को किया गया रवाना
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
भाजपा सरकार के सवा साल में बस्तर बदहाल हो गया – दीपक बैज
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision