सत्यानंद यादव
कोंडागांव (माखडी) बस्तर के माटी समाचार दिनांक 26.09.2024 को प्रार्थिया पीड़िता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.09.24 के दोपहर 02:00 बजे गांव के गोविन्द किराना दुकान में सामान लेने गई थी सामान खरीदकर वापस आ रही थी उसी समय रास्ते में आरोपी द्वारा जबरन पीड़िता का हाथ पकड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए खिंचकर ग्राम हीरापुर व हीरावण्डी जंगल बीच ले जाकर प्रार्थिया पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 58/2024 थारा 137(2),64,351(3) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान वाय० अक्षय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं स्पेश कुमार डोहे अतिए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव तथा रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में माकड़ी पुलिस द्वारा आरोपी कोरनी शांता पिता दिनू शांता उम्र 30 वर्ष जाति परजा निवासी ग्राम केसरावेहा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को चंद घंटी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, प्र०आर०-सुन्हेर मतलाम, महा०आर०-शांति पुत्र, म०प्र०आर०-सुरूज कुमेटी, आर०-पोगेन्द्र ध्रुव, एवं महिला आरक्षक राधा सोरी का कार्य सहरानीय रहा ।
अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को माकड़ी पुलिस द्वारा चंद घण्टो में गिरफ्तार भेजा जेल
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision