सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव की अध्यक्षता में व तहसीलदार माकड़ी स्वाति नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी तथा थाना प्रभारी अनंतपुर के उपस्थिति में आज ग्राम हिरलाभाट खेल मैदान में अनंतपुर,बीजापुर व हिरलाभाट के ग्राम सरहद निराकरण संबंधित बैठक हुआ। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव के द्वारा तीनों ही ग्राम के पक्षकारो की जानकारी एवं दलीलें सुनने के बाद व वन विभाग-राजस्व विभाग के दस्तावेजी तथ्य रखने के फलस्वरूप तीनों ग्राम का ग्राम सरहद सीमांकन करने का फैसला किया व वन संसाधन अधिकार पत्र को जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा परीक्षण में गलत पाये जाने पर निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे अनंतपुर के ग्राम वासियो द्वारा ताली बजाकर खुशी जाहिर करते हुए स्वागत किया। अवैध अतिक्रमण पर तीनों ही ग्राम के लोगों को फटकार लगाई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित राजस्व निरीक्षक पटवारी वन विभाग के साथ पुलिस प्रशासन व तीनों ग्राम के लगभग 500 की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे ।
SDM की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण पर लगाया रोक,सरहद सीमांकन कराने का लिया फैसला
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram