सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार सरस्वती शिशु मंदिर गम्हरी में तीन दिवसीय खेल कूद एवं बौद्धिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न वही इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अथिति नीलकंठ टेकाम केशकाल विधानसभा के विधायक ने कबड्डी का फाइनल मैच शुभारंभ किया जिसमें प्रथम स्थान भंडार सिवनी दूसरे स्थान पर धनौरा विद्यालय रहा।
विधायक टेकाम ने उद्बोधन मे कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा सस्था जो भाई बहनों का व्यक्तित्व का विकास करता है जिसमें शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाता है, सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन करने वाले भाई बहनों का नेतृत्व करने का छमता बहुत अधिक होता है जिसे अध्यापन कराने वाले आचार्यो, दीदी आचार्य, चाड़क्य ओर बाल्मीकि के तरह शिक्षा प्रदान करते है ओर भाई बहनों को लव,कुश, ध्रुव, प्रलाद, भगत सिह, चंद्रशेखर आजाद स्वामी विवेकानंद सीता सावित्री दुर्गा जैसे बनने के लिए प्रेरित करते है, सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुकुल कि शिक्षा कि भाति सीखाया जाता है, सरस्वती शिशु मंदिर में होने वाला प्रत्येक खेल विजेता भाई बहनों का शिखर बड़ते जाते है जिला, प्रान्त, क्षेत्र, अखिल भारती, फिर आगे तक निरंतर बढ़ते रहता है,
जीवन में खेल का विशेष महत्त्व है आप सभी भाई बहन शारीरिक के साथ साथ बौद्धिक सांस्कृतिक गतिविधि में भी भाग लीजिये ओर माता, पिता, का गांव, देश का नाम रोशन कीजिये, खेल कूद के साथ अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखीये ओर विद्यार्थी जीवन एक तपस्वी का जीवन है।

सरस्वती शिशु मंदिर गम्हरी में जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक कार्यक्रम का हुआ समापन कार्यक्रम में शामिल हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram