सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 1अक्टूबर 2024 राशन वितरण में हो रही समस्याओं को लेकर राशन विक्रेताओं ने आज कलेक्टर कार्यालय आ कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा राशन विक्रेता कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष जगबन्दू नाग ने राशन वितरण के लिए दिए गए मशीन को घटिया क्वालिटी का होना बताते हुए कहा कि जब राशन वितरण करते है तब मशीन बार बार खराब हो जाता है तथा सही समय पर कम्पनी द्वारा मरम्मत नही कियक जाता व मरम्मत करने के बाद अधिक पैसा लिया जाता है साथ ही मशीन में हमेशा सर्वर की समस्या बनी रहती है।वही राशन वितरण के दौरान दुकानों में काफी भीड़ रहती है जिसके कारण कार्ड धारियों के साथ विवाद होता रहता है और मशीन काम नही करता व कार्डधारकों के दबाववश ऑफ लाइन ही विरतण करना पड़ता है व मशीन में ऑनलाइन स्टॉक में घट नही पाता मशीन में अधिक स्टॉक दिखाता व जांच के समय विक्रेता पर प्रकरण दर्ज कर स्टॉक की भरपाई कराते है वही राशन विक्रेताओं का कहना है कि राशन वितरण हेतु दी गई ई पॉस मशीन को वापस कर रहे है जब तक बदलकर अच्छी गुणवत्ता युक्त मशीन नही दी जाती जैसे 6 मांगो को लेकर आज ज्ञापन सौपा गया वही बड़ी संख्या में जिला कार्यालय में महिला पुरूष राशन विक्रेता मौजूद रहे।