सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 01 अक्टूबर 2024/ शासन के निर्देशानुसार आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कोंडागांव के आडिटोरियम में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा जिले के 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेल व सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें 55 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान चिरायु विभाग के मेडिकल टीम द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर दीपेश अरोरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, जनपद सदस्य बालसिंह बघेल, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली, उप संचालक, समाज कल्याण श्रीमती ललिता लकड़ा, समाज शिक्षा संगठक मेघनाथ मरकाम, सचिव विश्वनाथ देवांगन, लखन मरकाम, समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,जिले के वरिष्ठजनों को शाल व श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision