राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार जिला मुख्यालय के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में 02 अकटुम्बर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और नगरपालिका के सामने गांधी जी की प्रतिमा में माल्याअर्पण किया और शपथ ली हम गांधी जी के राह पर चल कर घर,गांव,तहसील और जिले को स्वच्छ रखेंगे, स्वस्थ रहेंगे ।स्कूल प्रिंसिपल ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा की
” स्वच्छता ही सेवा” के सन्दर्भ में हमारे पूज्य
बाबू महात्मा गांधी जी ने सन् 2 अक्टूबर 2014 की
स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। आज महात्मा गांधी
जी के जयंती के उपलक्ष में हमारे संस्था शासकीय कन्या
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा में जयंती मनायी
गयी। शाला परिसर में सभी शिक्षक, शिक्षिकाई
व छात्राएं मौजूद थीं। सर्व प्रथम संस्था के प्राचार्य
एचएस सिदार सरस्वती माता के प्रतीमा में
माल्या अर्पण कर पूजा अर्चना की। तत् पश्चात
छात्राओं एवं शिक्षकों हया स्वच्छता जागरूकता -रैली
निकाली गयी। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए नगर
पालिका सुकमा के सामने बने गांधी प्रतिया पत्र
समाप्त हुई। छात्राओं ने स्वच्छता जागरुकता नारा
लगाते हुए. गांधी जी के प्रिय भजन” रघुपति राघव
राजा राम, पतित पावन सीताराम” साते का भी
गायन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के
प्रधान अध्यापिका श्रीमती एस. नर्मदा, अनुपम राज
मसीह, शिवशंकर सिंह, राजू यादव, कु० नैन्सी
खलखो, सुनन्दा साहू, ओमेश्वरी धनगर, कु०.
अंजना टोप्पो, पी. रमेश एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
व सफाई कर्मी, उपस्थित रहे।