RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

212 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. द्वारा आयोजित “स्वच्छत्ता ही सेवा”-2024 एवं स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी मामलो में लंबित मामलों को कम रखने के लिए विशेष अभियान 4.0

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार भारत सरकार के निर्देशन में दिनांक 14/09/2024 से 02/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा-2024” एवं स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी मामलो में लंबित मामलों को कम रखने के लिए विशेष अभियान 4.0 को सुचारू रूप से मनाने हेतु Preparatory Phase दिनांक 15/09/2024 से 30/09/2024 तक, Implementation Phase दिनांक 02/10/2024 से 31/10/2024 तक के कार्यक्रम/अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट-212 बटा0 के निर्देशन एवं इस पुरे स्वच्छता पखवड़ा की अध्यक्षता गजेन्द्र बहादुर सिंह एवं दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। आज दिनांक 02/10/2024 को सी.आर.पी.एफ. 212 बटालियन मुख्यालय मे विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया जो 0900 बजे से 1100 बजे तक इस वाहिनी द्वारा चयनीत किये गये स्थान हनुमान मंदिर, येटापक्का तथा बटालियन मुख्यालय मे चलाया गया, जिसके तहत मंदिर / बटालियन मुख्यालय एवं इसके आस-पास के इलाके की साफ-सफाई और पेड़-पौधो की गुड़ाई तथा सफाई की गई क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर सफल बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान अजय प्रताप सिंह व सुनील खीची, उप कमा०, बटालियन के सभी अधिनस्थ अधिकारियों व जवानो की उपस्थिती मे स्वच्छता शपथ लिया गया। इसके अलावा इस बटालियन की डब्बामार्का, पोटकपल्ली एवं किस्ताराम क्षेत्र में तैनात कंपनीयो द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!