घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले में फिर एक बार एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हुई और आश्रम अधीक्षिका आज तक अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराना मुनासिब नहीं समझा
मामला भोपालपटनम ब्लॉक में संचालित प्री मैट्रिक बालिका आवासीय विद्यालय का जहां एक 10 वीं कक्षा की छात्रा गर्भवती हुई और अधिक्षिका रमा कौशल को पता चला लेकिन अपने उच्चाधिकारियों अवगत कराए बिना मामले को रफा-दफा करने नाबालिग छात्र जो गर्भवती छात्रा की प्रेमी विक्रान्त को सौंप दिया।अब वो रालापल्ली भोपालपटनम में रहती हैं लेकिन एक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा गर्भवती हुई और अधिक्षिका रमा कौशल मामले को कैसे दबाकर चुपचाप नाबालिग युवक को सौंप दिया कई संदेहों को जन्म देता है।
इस संबंध में अधिक्षिका से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे परन्तु मंडल संयोजक अंगद चिंतुर ने कहा कि मामला तो पुराना है और गर्भवती छात्रा अब अपने गांव संड्रा में रहती हैं
जिस प्रकार मंडल संयोजक ने पत्रकारों से झूठ बोल कर मामला पुराना बताकर पत्रकारों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि मंडल संयोजक की मिली भगत से ही छात्रा की गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर मामले को दबाने की पूरी साजिश रची होगी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।