बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
वनरक्षक भर्ती में अधिकारी नियमों का धज्जियाँ उड़ा रहें है
शारीरिक दक्षता परीक्षा सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य पर्याप्त रोशनी की अवस्था में कराया जायेगा
रात्रि अथवा कृत्रिम प्रकाश में यह परीक्षा नहीं कराई जायेगी। शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में एकरूपता तथा पारदर्शिता के लिये बहुउद्देशीय कार्ड का प्रारूप एवं नमूना विभाग द्वारा निर्धारित किया जायेगा
वनरक्षक भर्ती में प्रक्रिया में धांधली। उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बलगा की पत्रकारों को चुनौती
पत्रकारों को कवरेज करने से एसडीओ मनोज बघेल, एसडीओ प्रकाश नेताम, बनकर्मी राजूराम वाचम ने रोका
वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आ रही गड़बड़ी की खबर कवरेज करने के दौरान प्रेसक्लब अध्यक्ष के संतोष से इंद्रावती टाइगर रिजर्व उपनिदेशक संदीप बलगा ने दी चुनौती
उपनिदेशक संदीप बलगा ने प्रेस क्लब अध्यक्ष के संतोष और पत्रकारों से कहा जो लिखना है लिखो हम देख लेंगे
अधिकारी के इस रवैए से पत्रकारों में नाराजगी