RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अनजान व्यक्ति ने शादी समारोह में शामिल होकर, नाबालिक पीडिता के साथ बुरी नियत से किया छेडखानी बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृष्ण कुमार कुंजाम

जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीडिता को बुरी नियत से शरीर पकडकर छेडखानी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो पीडिता के पिता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.11.2024 को गुजराती सामाज भवन मे शादी प्रोग्राम चल रहा था। जहाॅ पर हल्दी का कार्यक्रम उपर मंजिल मे था, बालकनी में इनकी पुत्री अपने बुआ के साथ नीचली तल मे भोज कार्यक्रम को देख रही थी कि रात्रि करीबन 09ः40 बजे शादी समारोह मे एक अनजान लड़का जो बिना बुलाये आया था और बालकनी में खड़े होकर इसकी पुत्री को घुर रहा था, वहां से निकलते समय उस लड़के ने इनकी पुत्री को बुरी नियत से शरीर गर्दन,कमर को अपने हाथ से पकड़कर छेड़खानी किया। जिसका पीछा करने पर वह अनजान व्यक्ति दौडते हुये वहाॅ से भाग गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद खान उर्फ गोल का पता तलाश किया गया, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!