RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव हुए शामिल, बच्चों की प्रस्तुति के साथ झूमने लगे लोग

अजीत यादव

मुंगेली बस्तर के माटी समाचार मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर जूनियर वर्ग में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति को लेकर बच्चों को दिए गए थीम छत्तीसगढ़ी डांस ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । जूनियर वर्ग के बच्चों ने अपने नृत्य से कमाल ही कर दिया । छत्तीसगढ़ी डांस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया । निर्णायकों के लिए विजेता का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा । विद्यालयीन बच्चों की अच्छी सहभागिता होने के कारण पालकों शिक्षकों और विद्यार्थियों की भारी भीड़ रही । मेला स्थल को देखें तो झूले और फूड-जोन में लोग जमे रहे । कश्मीरी गलीचे, ऊनी कपड़े और साड़ियां महिलाओं को अपनी ओर आकृष्ट कर रहे हैं । वही बच्चे झूले और खिलौने की ओर ध्यान लगाए दिखते हैं । मुंगेली व्यापार मेला नगर के परिचय का आयोजन हो गया है । केवल शहर ही नहीं अपितु ग्रामीण अंचल के लोग यहां घूमने और खरीदारी करने आते हैं । स्टार्स आफ टुमारो की टीम का यह आयोजन वर्ष दर वर्ष बढ़ते नये स्वरूप में देखा जा सकता है । इस आयोजन के प्रति नगर के लोगों का सकारात्मक सहयोग भी रहता है ।
आयोजन के दूसरे दिन सायं मंचीय कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । मंच से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। स्टार्स ऑफ टुमारो की युवा टीम ने रचनात्मक कार्य से नगर को एक नई पहचान दी है चाहे वह व्यापार मेला हो या नगर में वृक्षारोपण हो । इस सुव्यवस्थित आयोजन के लिए मैं रामपाल सिंह और उनकी टीम को बधाई देता हूं । पहचान बन च इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने कहा- दूसरे बड़े शहरों का यह स्वरूप अपने छोटे जिले में देखकर मन प्रसन्न हो जाता है । बच्चों को बड़ा मंच और अवसर मिल जाता है । मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंहने कहा- यह आयोजन केवल हमारा नहीं बल्कि पूरे जिले का आयोजन है । जिसमें आप सबका प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग निरंतर बना रहा है । आपकी उदारता और सहयोगात्मक भावना से हम आगे बढ़ रहे हैं । मैं हृदय से आप सबका इस व्यापार मेला में हार्दिक अभिनंदन करता हूं । साथ ही अपेक्षा है आप सबका स्नेह व सहयोग हमारे टीम को मिलता रहेगा । मुंगेली व्यापार मेला के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए संयोजक रामपाल सिंह ने कहा- दूसरे बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन को देखकर हमारे मन में भी ऐसा विचार आया कि क्यों ना हम भी इस तरह का आयोजन अपने शहर में करें। आप सबका सहयोग मिला और मूर्त रूप ले लिया । मुंगेली व्यापार मेला का उद्देश्य कृषि, लघु कुटीर, उद्योग और छोटे व्यवसायी के लिए एक वातावरण देने का है। साथ ही शहर की प्रतिभा को सम्मान और अवसर देने का भाव है । स्टार्स ऑफ टुमारो के कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का गरिमामय संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया ।
मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन दोपहर 2:00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में अब तक 32 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई । रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी रिया कश्यप प्रथम, कुमारी खुशी वलेजा द्वितीय एवं सुश्री अपर्णा ध्रुव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती सुलोचना पांडे, श्रीमती श्वेता जैन और श्रीमती सोनम सिंह ठाकुर रहीं । मुंगेली व्यापार मेला के पहले दिन मुंगेली गोट टैलेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मलखंब प्रदर्शन को मिला । दूसरा स्थान अनी जैन व प्रियल देवांगन युगल नृत्य को दिया गया । तीसरा स्थान कत्थक नर्तक रामप्रसाद निषाद को मिला । मुंगेली गाट टैलेंट प्रतियोगिता के निर्णायक आकाश परिहार, विभा मसीह और जया गुप्ता रहे । वही सायं मंचीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परंपरा, लोक नृत्य थीम को लेकर जूनियर वर्ग का समूह नृत्य संपन्न हुआ । विजेताओं को मंच से अतिथियों द्वारा सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोकुलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेन्द्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पाण्डेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!