सत्यानंद यादव
कोंडागांव / जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार (छ०म०), पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज, कांकेर अमित तुकाराम कांबले (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं वॉय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशन तथा रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स जिला कोण्डागांव के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.12.2024 को जिला कोण्डागांव व कांकेर के सीमावर्ती ग्राम भण्डारपाल, जबकसा व माड़गांव के पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाये जाने की स्थानीय आसूचना पर विशेष कार्ययोजना तैयार कर दिनांक 02.12.2024 को अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव के नेतृत्व में थाना धनोरा से जिला पुलिस बल व कैम्प कुंएमारी से सीएएफ की टीम ग्राम भण्डारपाल, जयकसा, माड़गांव व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान लगभग 16:00 बजे ग्राम माड़गांव पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने के नियत लगाये गये करीवन 02-02 किलोग्राम के 03 नग टिफिन बम वरामद किया गया, जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक घटना स्थल पर ही विस्फोट का नष्ट किया गया। विस्तृत प्रतिवेदन पृथक से भेजी जाती है।