अजीत यादव
बालोद बस्तर के माटी समाचार बालोद में पदस्थ पीडब्ल्यूडी ईई मधेश्वर प्रसाद द्वारा जिला प्रेस क्लब के महासचिव पत्रकार राहुल भूतड़ा को धमकी देने को लेकर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले पर जांच समिति गठित कर मामले की निष्पक्षता से जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।उक्त मामले पर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल और एसपी एस आर भगत ने मामले पर तत्काल जांच करने का आश्वासन दिया है। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि गत दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बालोद जिले के डौंडी ब्लाक मुख्यालय आगमन हुआ था इस दौरान दल्लीराजहरा नगर पालिका के भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा पीडब्ल्यूडी किए गए निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की थी तथा शिवसेना के जिलाध्यक्ष द्वारा भी लोकनिर्माण विभाग में टेंडर प्रक्रिया की गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत की है थी। जिस पर मंत्री से पत्रकारों द्वारा सवाल जवाब के आधार पर खबरे प्रकाशित एवं प्रसारण के लिए अपने अपने चैनलों में भेजा गया।जिन खबरों को प्रसारण/प्रकाशन का अधिकार चैनल के संपादक का होता है और तथ्यों के आधार पर खबरे विभिन्न चैनलों प्रकाशित एवं प्रसारित किया गया ।वही इस बीच छग शासन द्वारा बालोद पीडब्ल्यूडी के ईई सहित विभिन्न जिलों के अधिकारियो का तबादला आदेश जारी हुआ जिस पर भी जिले के पत्रकारों के रिपोर्टिंग के आधार पर चैनलों में खबरे प्रसारित की गई। तथा पीडब्ल्यूडी ईई के खिलाफ 2014 में हुए एसीबी की कार्यवाही तथा 2021 में दुष्कर्म के मामले में हुई कार्यवाही सहित अन्य मामलो में भाजपा जिला अध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी बयान दिया था जिस आधार पर खबरे प्रसारित हुई। लेकिन इन सब के बाद बालोद लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा जिला प्रेस क्लब के महासचिव एवं INH 24 × 7 न्यूज चैनल रिपोर्टर राहुल भूतड़ा को मामले पर मोबाइल के माध्यम से कानूनी नोटिस एवं कानूनी कार्यवाही कराने की धमकी दिया गया जिससे पत्रकार साथी काफी भयभीत है। तथा अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पत्रकार पर दबाव एवं भय दिखाकर पत्रकारिता को प्रभावित करने सहित झूठे मामलो में साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा सकता है। जिला प्रेस क्लब ने उक्त मामले पर जांच समिति गठित कर मामले की निष्पक्षता से जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर व एसपी से किया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष साहू,राहुल भूतड़ा,मोहनदास मानिकपुरी, रवि भूतड़ा,किशोर साहू,स्वाधीन जैन,अरुण उपाध्याय,दीपक देवदास,अनीश राजपूत, नितेश वर्मा,राजू साहू,नरेश श्रीवास्तव, पुरकान खान,जगन्नाथ साहू,सुप्रीत शर्मा,लक्ष्मीकांत बंसोड़ सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।