राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती पुजा मड़कम पति दीपक सिंह पता- वार्ड क्रमांक 12 दोरनापाल जिला सुकमा के पति दीपक सिंह को दिनांक 01.12.2024 के रात्रि करीबन 7-8 बजे के मध्य किसी अज्ञात हमलावर ने जान से मारने की नीयत से लकड़ी के डण्डे से सिर में ताबड़तोड़ वार किया जिससे दीपक सिंह अधमरा हालत मे बेहोश होकर गिर पड़ा आसपास के लोगो से सुचना मिलने के बाद घायल को ईलाज हेतु पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थिया पुजा मड़कम की रिपोर्ट पर दोरनापाल थाने में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 109, 103 भा.न्या.सं. दर्ज किया गया। दोरनापाल पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फूटेज, गवाहो एवं अन्य तकनीकी साधन से आरोपी का 24 घण्टे के अंदर पता लगा लिया। आरोपी को कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जो बताया कि दीपक सिंह जो उसका सगा दामाद था जो कि अपनी बेटी-नातिन के साथ हो रहे पारिवारिक हिंसा से परेशान था जो अपने दामाद दीपक सिंह का सुकमा से ही हत्या करने की योजना बनाकर बस से दोरनापाल आया था। आरोपी मड़कम राजा पिता स्व. रामा निवासी टेटराई, दोरनापाल का रहने वाला था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर जिला जेल सुकमा में दाखिल कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा किरण चव्हाण के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन मे , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल निशांत पाठक के हमराह में थाना प्रभारी दोरनापाल निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा एवं थाना स्टाफ का सहयोग रहा है।