सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कपिलकांत नाग क़े अगुआई मे जिले क़े युवा कॉंग्रेसियों ने प्रदेश क़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय क़े नाम कोंडागांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन मे प्रदेश मे बढ़ती गुंडागर्दी नशे क़े कारोबार महिलाओ से संबंधित घटनाओं मे हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने क़े साथ किसानों को धान खरीदी मामले मे हो रही परेशानियों का उल्लेख किया गया है ज्ञापन क़े माध्यम से यह भी कहा गया है की चुनावी घोषणा पत्र मे धान का समर्थन मूल्य एक मुस्त 3100 रुपए देने की बात कही गयी थी उस पर अमल करते हुए तत्काल घोषणा करें मुख्यमंत्री जी की 72 घंटे मे 3100 रुपए प्रति क्विंटल क़े हिसाब से पेमेंट दिया जायेगा साथ ही धान खीरीदी मे हुई रकबा कटौती को हटाई जाये और लेम्पस मे खरीदी गयी धान का उठाव तत्काल किया जाये। वहीं चुनावी घोषणा पत्र क़े आधार पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने की दिशा मे सरकार पहल करें। युवा कॉंग्रेसियों ने स्थानीय भर्ती की को हवाला देकर चुनाव जितने वाले लोगों से अपील किया की स्थानीय भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करें ताकि स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिल सके। युवा कॉंग्रेसियों ने ज्ञापन मे यह भी कहा है की मांगों को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने क़े दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमुकलाल दीवान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीपाल कटारिया युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग हेमंत भोयर कल्पेश दीवान जयलाल नाग रितेश गुप्ता दुष्यंत राणा सहित भारी संख्या मे युवा कॉंग्रेसी मौजूद रहें।