राजू तोले
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार बीजापुर CPRF कैंप से 1 कि.मी. की दूरी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हुई निर्शंस हत्या. घर से बाहर निकालकर बेटे के सामने रात करीब 8:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया वारदात को अंजाम. बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ हमलावरों की हुई हाथापाई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार मिल चुकी है धमकियां- सूत्र. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने जताई जा रही आशंका. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शव अब भी पड़ा हुआ है घर के आंगन पर. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुर गांव की घटना. आधिकारिक पुष्टि नहीं, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर.