RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा,राष्ट्र निर्माण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

अजीत यादव 

रायपुर बस्तर के माटी समाचार वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं चार्टड अकाउंटेंट घनश्याम दास मुंदडा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि बैठक में मुंदडा द्वारा 1 लाख एकल विद्यालय एवं एकल अभियान के तहत भविष्य में कार्यक्षेत्र का विस्तार करने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।


वही प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल व महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि मुंदडा ने रायपुर–भिलाई में आयोजित बैठक में नगरीय कार्यकर्ता एवं सहयोगी परिवार सहित भिलाई इकाई के वनयात्रियों से मिलकर ग्रामीण एवं नगरीय संगठन में समरसता बनाने को लेकर चर्चा की। सचिव सरिता रेखानी ने जानकारी दी कि मुंदडा राजनांदगांव के गायत्री विद्यापीठ स्थित खेल मैदान ने आयोजित एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह में शामिल होंगे। मुंदडा के दो दिवसीय प्रवास के दौरान अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, एकल अभियान संभाग सचिव राजीव नंदे,महासचिव चंदन जैन,सहसचिव अनिल मुंदडा उनके साथ रहें।


बैठक में प्रमुख रूप से दिव्यम अग्रवाल, कंचन अग्रवाल,सविता गुप्ता, त्रिवेणी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, राजश्री गुप्ता, अनिता अग्रवाल, सुकून अग्रवाल, उमा चंद्रानी, पूजा छाबड़ा, मधु सिंगी, ऋतु खंडेलवाल, अर्चना अग्रवाल, रेणुका शर्मा, सुधा शर्मा, शैल यदु, बिंदिया अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!