सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– दिनाक 6/12/2024 को संकुल चिलपुटी के संकुल समन्वयक विनोद कुमार वट्टी के द्वारा माताजी की स्मृति में संकुल स्तरीय नेवता भोज की व्यवस्था कक्षा पहली से 12 वी तक के समस्त छात्र छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए चिलपुटी संकुल में किया था जिसमें समस्त संकुल शिक्षक एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे सभी ने न्यौता भोज के बाद मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, संकुल समन्वयक विनोद वट्टी माध्यमिक शाला प्रधानअध्यापक चिलपुटी नरेन्द्र कश्यप,प्रधानाध्यापिका दाबड़ीबेड़ा श्रीमती गीता सागर, एवम् प्राथमिक शाला जुनापानी प्रधानाध्यपक श्रीमती राधा नेताम,बंशी लाल कश्यप, श्रीमती माधुरी सिन्हा ,दिनेश कुमार देवांगन एवम् संकुल अन्तर्गत कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं कर्मचारी उपस्थित रहे।