RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अपने अधिकारो के हनन व कब्रिस्तान की मांग को लेकर मशीही समाज ने दिया एक दिवसीय धरना,सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेश के नेता नरेन्द्र भवानी नें कोंडागांव जिला मुख्यालय कोंडागांव के डी.एन.के. मैदान मे मसीही मानने वालों के साथ उनके ऊपर हों रहे अत्याचार के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों मे मृत्यु के बाद कफ़न दफन कि समस्या जैसे गंभीर मुद्दों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मान. राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा ब्लॉक मुख्यालय वार या ग्राम पंचायत स्तर मे कब्रिस्तान आबंटन कि रखें मांग जल्द ही मांग को पूरा करने का किये अपील मांग पर जल्दी विचार नहीं तो मसीही मानने वालों कि मृत्यु हुई तो लाश कफ़न दफन के विरोध पर शव को विरोध करने वालों को ही सौंप दिया जाएगा शव, उसके बाद जिला प्रशासन व विरोध करने वाले करें मृत शव का अंतिम संस्कार, कब्रिस्तान कि मांग मसीही मानने वालों कि सबसे बड़ी राहत मिलने वाला मांग प्रशासन जल्द करें इस विषय पर काम अन्यथा दूसरा चरण का होगा धरना प्रदर्शन का आयोजन कि त्यारी जहां हजारो लोग के साथ करेंगे आंदोलन।

भवानी नें अपने बयान मे स्पष्ट रूप से कह दिया है कि धर्म को आधार बना जिला कोंडागांव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे मृत्यु के बाद कफ़न दफन के नाम पर कर रहे है इनका मौलिक अधिकारो का हनन हों रहा संविधान कि हत्या जो बर्दास्त योग्य विषय नहीं, हों रहे अत्याचार खिलाफ कोई न्याय दिलाने हेतू सामने दिखाई नहीं पड़ता, ऐसे मे मसीही मानने वाले के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता, और जब तक मांग पर नहीं होगी काम अगला बार फिर होगा आंदोलन प्रदर्शन।

धरना प्रदर्शन के दौरान कोंडागांव जिले के छत्तीसगढ़ युवा मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश कोर्राम नें बताया है,कि आज के धरना प्रदर्शन मे जिले के कई गांव के इलाको से लोग पहुंचे और अपने ऊपर हों रहे अत्याचार के खिलाफ आप बीती बताए जिसके तहत यह स्पष्ट समझ पड़ता है कि मसीही मानने वालों को कब्रिस्तान कि है बेहद जरूरत नहीं यह न्याय हक कि आंदोलन होते रहेंगे।

जिला कोंडागांव के मसीही समाज के अध्यक्ष पास. सोना व उपाध्यक्ष ए. नेताम नें संयुक्त रूप से सभा मे भीड़ को कहा कि कुछ संगठन के लोग जबरन धर्मनांतरण का आरोप लगा किया जा रहा है राजनीति उससे अच्छा होगा जल्द ही सभी चर्चो मे जांच दल भेज जांच करवा करें दूध के दूध पानी का पानी और अगर जांच नहीं तो यह आरोप लगाना करें बंद ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!