RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आंध्रप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने किया एनएमडीसी प्लांट का भ्रमण,अद्भुत तकनीक और प्राकृतिक सौंदर्य को देख हुए मोहित

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 15 दिसंबर 2024/ एनएमडीसी के दंतेवाड़ा स्थित बचेली प्लांट में आंध्रप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को भ्रमण किया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्लांट में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों और विशालकाय वाहनों को नजदीक से देखा। इन तकनीकों और वाहनों की कार्यप्रणाली से प्रतिनिधि काफी प्रभावित हुए।

आधुनिक तकनीक देखकर हुए आश्चर्यचकित
प्रतिनिधि मंडल ने एनएमडीसी प्लांट के विभिन्न विभागों का दौरा किया और खनन कार्यों में उपयोग होने वाली मशीनों की कार्यक्षमता और आधुनिक तकनीकों का अवलोकन किया। बड़ी-बड़ी मशीनों और उनके कुशल संचालन को देखकर प्रतिनिधि चकित रह गए।

आकाश नगर के मनोरम दृश्य से हुए प्रफुल्लित
भ्रमण के दौरान आंध्रप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने आकाश नगर  का भी दौरा किया। यहां से बचेली और आसपास के क्षेत्रों का मनमोहक प्राकृतिक दृश्य नजर आता है। हरियाली से घिरे पहाड़ और खुले आसमान के बीच स्थित यह स्थान सभी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। प्रतिनिधियों ने इस मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और इसकी खूब तारीफ की।

बचेली क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य बना आकर्षण का केंद्र
आकाश नगर व्यू प्वाइंट से बचेली का नजारा इतना मोहक था कि प्रतिनिधि इसे देख मोहित हो गए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य सुकूनदायक है।

दन्तेश्वरी मंदिर दर्शन
प्रतिनिधि मंडल के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर का भ्रमण किया गया। दंतेश्वरी मंदिर बस्तर की सबसे सम्मानित देवी को समर्पित पूजनीय मंदिर है और यह भारत भर में फैले 52 शक्तिपीठों में से एक है। प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ दन्तेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!