सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय वाय अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि शहर में हो रहे अन्तराज्यीय शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए, जिस संबंध में थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में नजर बनाये हुए है, इसी तारतम्य में दिनांक 14/12/2024 को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला, कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक CG 10 FA 5919 में अवैध शराब रखकर भिलाई से जगदलपुर की ओर आ रही है। जिस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कौशलेन्द्र देव. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु थाना के सामने मेन रोड में नाकाबंदी किया। इस दौरान रायपुर की ओर से मुखबीर के बताए अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक CG 10 FA 5919 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कामेश साहू पिता मोहित राम साहू उम्र 23 वर्ष वार्ड नम्बर 12 राम नगर मुक्तिधाम सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छ०ग० का रहने वाला बताया। तथा वाहन के तलाशी पर वाहन से गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब का कुल 17 कार्टुन एवं ROYAL STAG का 8 कार्टुन कुल 25 कार्टुन जुमला 222.12 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 229950 / रुपये तथा कार को जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु भिलाई से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 500000 / रूपये एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स०उ०नि० राजकुमार कोमरा, प्र०आर० 845 श्रवण मडावी, प्र०आर० 279 अशोक कुमार मरकाम, आर० 577 रामेश्वर भगत, महिला आर० 321 सोना मरकाम का विशेष योगदान रहा है।