RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

25 पेटी शराब के साथ अंतराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे 17 कार्टुन गोवा व्हीस्की एवं 08 कार्टुन रॉयल स्टेज कुल 222.12 लीटर अवैध शराब किमती 229950/ रूपये का जप्त

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय वाय अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि शहर में हो रहे अन्तराज्यीय शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए, जिस संबंध में थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में नजर बनाये हुए है, इसी तारतम्य में दिनांक 14/12/2024 को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला, कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक CG 10 FA 5919 में अवैध शराब रखकर भिलाई से जगदलपुर की ओर आ रही है। जिस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कौशलेन्द्र देव. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु थाना के सामने मेन रोड में नाकाबंदी किया। इस दौरान रायपुर की ओर से मुखबीर के बताए अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक CG 10 FA 5919 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कामेश साहू पिता मोहित राम साहू उम्र 23 वर्ष वार्ड नम्बर 12 राम नगर मुक्तिधाम सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छ०ग० का रहने वाला बताया। तथा वाहन के तलाशी पर वाहन से गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब का कुल 17 कार्टुन एवं ROYAL STAG का 8 कार्टुन कुल 25 कार्टुन जुमला 222.12 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 229950 / रुपये तथा कार को जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु भिलाई से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 500000 / रूपये एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स०उ०नि० राजकुमार कोमरा, प्र०आर० 845 श्रवण मडावी, प्र०आर० 279 अशोक कुमार मरकाम, आर० 577 रामेश्वर भगत, महिला आर० 321 सोना मरकाम का विशेष योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!