विधानसभा में विक्रम मंडावी ने कहा पिछले दस माह में दस आदिवासी बच्चों की हुई मौत, लेकिन सरकार जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं कर उन्हें बचाने का काम कर रही है
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
20/12/2024
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को विधानसभा सभा में बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में अध्ययनरत बच्चों के हो रहे मौतों का मामला उठाया है। विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में कहा कि बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज के अभाव में लगातार मौतें हो रही है पिछले दस माह में दस बच्चों की मौतें हो चुकी है जिनमें से पाँच बच्चों की मौत तो मलेरिया से हुई है सरकार बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की मलेरिया का इलाज नहीं कर पा रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों का इलाज कैसे कर रही होगी। विधायक विक्रम मंडावी ने विधान सभा में कहा कि सरकार आश्रमों और पोटाकेबिनों में लगातार हो रही आदिवासी बच्चों की मौतों को रोकने में पूरी तरह नाकाम है और बच्चों के मौतों को भी छुपाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होने से ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। लगातार घट रही ऐसी घटनाओं से आदिवासियों का आश्रमों और पोटाकेबिनों से विश्वास उठता जा रहा है।

विधानसभा में विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले के आश्रम और पोटा केबीनों में हो रहे बच्चों के मौतों का मामला उठाया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
भाजपा सरकार के सवा साल में बस्तर बदहाल हो गया – दीपक बैज
April 15, 2025
30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision