RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अखिल भारतीय कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस सरबकोम्बो में धूमधाम से मनाया गया,बीस ग्रामो के सदस्य रहे मौजूद

अजीत यादव

नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार – वनवासी कल्याण आश्रम सरबकोम्बो मे आयोजित कल्याण आश्रम के 72 वां स्थापना दिवस युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.आर.नागवंशी शामिल हुवे।इस कार्यक्रम में लगभग 20 ग्रामों में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े हुवे लोग शामिल हुवे।
सरबकोम्बो के स्थापना दिवस पर दिन भर सनातन संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का धूम मचा रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव ने अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के स्थापना राजपरिवार और बाला साहब देशपांडे के मध्य चर्चा के बाद होना बताया।श्री जूदेव ने कहा अखिल भारतीय कल्याण आश्रम को क्षेत्र के जनजाति समाज,आदिवासी समाज,पहाड़ी समाज की रक्षा और सुरक्षा के लिए बनाया गया।उन्होंने आगे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का जिक्र करते हुए कहा जशपुर मे विधर्मियों द्वारा भोले भाले आदिवासियों को षड्यंत्र रचकर धर्म परिवर्तन करने,लव जिहाद जैसे करतूतों को अंजाम देने वालों पर प्रहार और षड़यंत्रकारियों को रोकने दम दिखाते देश विदेश मे विख्यात रहे। वहीं अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय सचिव वासुदेव यादव ने भी बाबा साहब देशपांडेय के विचारों को बताते हुए कल्याण आश्रम के माध्यम से अनुसूचित जनजाति,आदिवासी वर्ग के विकास एवं सुरक्षा के लिए बनाया गया है कहा। कल्याण आश्रम के द्वारा ही सनातन संस्कृति की रक्षा संभव है।
इस दौरान दिलधरन राम,कमल सिंह,फागु सिंह,भीखाराम,नेतराम,राजकुमार चौहान,महावीर यादव,अर्जुन नंदे,रीना बरला,सुनीता बाई,विमल नायक,ललित सिंह, विजय सहाय,मुक्ताबाई,अनिल भगत सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!